मौसम के अनुसार हो लॉन्जरी
जिस तरह हम मौसम के अनुरूप अपने वार्डरोब को अपडेट करते हैं। यानि सर्दी का मौसम है तो हम गर्म कपडों की खरीदारी करते हैं। शायद ही कोई महिला होगी जो अपनी लॉन्जरी की खरीदारी मौसम को ध्यान में रखकर करती होगी क्योंकि लॉन्जरी की खरीदारी को लेकर महिलाएं उîासीन रहती हैं। लेकिन जिस तरह मौसम के अनुसार हमें कपडों का चयन करना चाहिये। ठीक उसी प्रकार मौसम के अनुसार ही महिलाओं को ब्रा इत्यादि का चुनाव करना आवश्यक होता है।