शास्त्रोंनुसार दो विशिष्ट संदभों№ संदर्भाें में

शास्त्रोंनुसार दो विशिष्ट संदभोंя┐╜ संदर्भाें में "करवा चौथ"

करवा मिट्टी या धातु से बने हुए लौटे के आकर के एक पात्र को कहते हैं, जिसमें टोंटी लगी होती है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए रखती हैं। शास्त्रों में दो विशिष्ट संदभों की वजह से करवा चौथ व्रत के पुरातन स्वरूप का प्रमाण मिलता है। इस व्रत के साथ शिव-पार्वती के उल्लेख की वजह से इसके अनादिकाल का पता चलता है।