तांक-झांक से रखें परहेज
ऑफिस में बहुत से लोगों में यह बुरी आदत होती है कि वो दूसरों के कंप्यूटर में तांक-झांक करते रहते हैं। कोई कलीग्स किसे ई-मेल कर रहा है या उसके पास किसका ई-मेल आया है, इसे देखना बहुत ही बुरी बात है। कुछ लोगों की रूचि केवल इसी बात में होती है कि दूसरा व्यक्ति किन साइटों को देखता है। यह सब बहुत अनप्रोफेशनल रवैया होता है।