9 अंकों ने खोला आपकी लव लाइफ और स्वभाव का राज
मूलांक 9 : मूलाक 9 के लोग कभी भी अपने जीवनसाथी की उपेक्षा कर देते हैं क्योंकि आपके अन्दर एक अहम की जो भावना है, स्वयं को सर्वोच्य एवं अपने साथी को कम ही समझने की ये नुकसानदेह ही सिद्ध होती है। आवेशपूर्ण व्यवहार करते हैं लेकिन अपने जीवनसाथी के प्रति पूर्णतया वफादार होते हैं।