8 तरीके:गलतफहमी दूर करने के

8 तरीके:गलतफहमी दूर करने के

प्यार का रिश्ता सिर्फ ढाई अक्षर से बना शब्द है पर अपनेआपमें पूरी दुनिया समेटे हुए है। रिश्ते एक फल की तरह होते हैं जब वह कच्चे होते हैं तो खट्टे होते हैं, उन्हें पका कर मीठा बनाना पडता है।
मीठे फल में कीडे जल्दी लगते हैं, इसलिए कीडे न लगे उसका बडा ध्यान भी रखना होता है। भूल इतनी ही हुई कि जब रिश्ते निर्मित हो रहे थे तब वह इन बातों से बेखबर था। उसे ये जान लेना चाहिए था कि एक मजबूत रिश्ते को बनाने हेतु, उन रिश्तोओं को पूर्णरूप से सजाना बेहद जरूरी है।
एक-दूसरे के प्रति आदर की भावना ही रिश्तों की जडे मजबूत कर पाती है इनकी जडों को प्यार के पानी से सींचना पडता है और उनमें विश्वासरूपी खाद डालनी पडती है। तभी वे सबल, समर्थ और संवदेनशील बन पाते हैं।