8 Tips:बालों के रूखेपन व गंजेपन से पाएं छुटकारा

8 Tips:बालों के रूखेपन व गंजेपन से पाएं छुटकारा

काले घने लम्बे और खूबसूरत बालों की तमन्ना हर महिला की होती है और हो भी क्यों ना आखिर सुन्दर और लम्बे बाल नारी सौन्दर्य में चार चांद जो लगा देते हैं। लेकिन ठंडी हवायें आपकी इस तमन्ना को नजर लगा सकती है, क्योंकि अगर अपने इस वक्त अपने बालों पर कोई ध्यान नही दिया तो कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं, जिसमें से एक डैंड्रफ या रूसी है, जो खुश्की व बालों में रूखेपन के कारण होती हैं। रूखी की वजह से धीरे-धीरे बालों का हाल बुरा होने लगता है। बाल झडने लगते हैं और फिर आपकी खूबसूरत बालों की चाहत पर पानी फिरते जरा भी देर नहीं लगती, धीरे-धीरे बाल झडने शुरू हो जाते हैं और लापरवाही बरतने पर गंजेपन की परेशानी सामने आ सकती है।