8 टिप्स:40 की उम्र के बाद भी रहें रोमांटिक
40-45 की उम्र पार कर चुके लोग समझने लगते हैं कि उनकी रोमांस करने की उम्र गुजर चुकी है। साथ ही इस भागदौड भरी जिंदगी में न तोउनके पास समय होता है और न ही घर में उन्हें एकांत मिलता है। लेकिन इस उम्र में भी रोमांस जरूरी है। रोमांस करने के लिए इन्हें रोमानियत के पल चुराने होगे। जिससे की बढते उम्र में आई रिश्तों में ऊब और बासीपन को दूर कर एक नई ऊर्जा और एहसास को बरकार रख सके। अगर आप भी बढती उम्र में अपने दांपत्य जीवन को सुखद रखना चाहते हैं तो थोडा सा बदलाव लाकर आप अपने पार्टनर को खुशी, संतुष्टि और नयापन दे सकते हैं। चिकित्सकीय अनुसंधान भी साबित करते हैं कि यौन व्यवहार शरीर और मन तरोताजा रखने के लिए बेहद जरूरी हैं। विशेष रूप से बढती उम्र में इसकी ज्यादा आवश्यकता होती है। हमारे समाज में जैसे-जैसे पारिवारिक जिम्मेदारियां बढती हैं, वैसे-वैसे रोमांस की नियमितता, अवधि और बारंबारता कम होती जाती है। सेक्स को हमारे समाज में मात्र संतानोत्पत्ति के रूप में ही देखा जाता है। ऎसे में 40 की उम्र के बाद पति-पत्नी में रोमांस पहले जैसा नहीं रहता है।