8 टिप्स:कैसे पाएं साफ और ग्लोइंग त्वचा
सौन्दर्य में आंखों की भी महत्तपूर्ण भूमिका होती है। रात को आंखों को धोकर सोने से पहले साफ कॉटन में गुलाबजल में कॉटन को भिगो लें फिर आंखों बंद करके पलकों पर 10-15 रखें। इससे आप नींद का पूरा फायदा उठा पायेंगी और आपकी आंखों में चमक हमेशा बनी रहेगी।