8 टिप्स:नैचुरली करें सांवली स्किन की कायाकल्प
चार बादाम की गिरियों को सुबह पानी में भिगों दें। शाम को बादामों का छिलका उतारकर उन्हें दो चम्मच भैंस या गाय के दूध केसाथ इतना बारीक पीसें कि एक रस होकर पानी में घुल जाए। इस घोल को ही बादाम दुग्ध कहा जाता है। यह बादाम-दुग्ध रात का सोते वक्त चेहरे पर मलकर सो जाएं और सुबह चेहरे को ठंडे पानी से धो डालें। लगभग 15 दिनों तक लगातार लगाने से चेहरे की रंगत निखर उठती है।