8 दिलचस्प किस्से खूबसूरत रेखा के बारे में...
बॉलीवुड इस हसीन को खूबसूरत कहें या खूबसूरत हुस्न की मालिका। सदाबहार अभिनेत्री हिन्दी सिनेमा की शान है। रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन कम ही लोग जानते हैं। 10 अक्टूबर 1954 को तमिल परिवार में जन्मीं भानुप्रिया के मां बाप दोनों ही अभिनय जगत से जुडे हुए थे। रेखा गणेशन को बचपन से ही अभिनय का शौक था, जिससे उन्होंने बडी दिक्कतों का सामना भी करा।