पीठ दर्द से राहत पाने के 8 घरेलू नुस्खे

पीठ दर्द से राहत पाने के 8 घरेलू नुस्खे

घर व ऑफिस में काम करने वाली महिलाएं को पीठदर्द रहता ही है। यह दर्द उन में अधिक पाया जाता है, जो बॉडी पोश्चर में उठती-बैठती या काम करती हैं। इसके अलावा कैल्शियम की कमी, गैस, तंत्रिकाओं पर असामान्य दबाव, इंटरवर्टिब्रल डिस्क का अपनी जगह से हटना आदि भी इसके मुख्य वजह है।