8 फार्मूले हेल्दी व एनर्जी से भरपूर प्यार के...

8 फार्मूले हेल्दी व एनर्जी से भरपूर प्यार के...

जताना हो प्यार तो करें कुछ ऎसा जो पार्टनर के दिल को छू जाए। जीवन में रोमांस घोलने के लिए बहुत अधिक खर्च करना जरूरी नहीं है। छोटी-छोटी चीजें भी उतना ही मायने रखती हैं। उदाहरण के तौर पर प्रियजन को दिए गए एक फूल का भी उतना ही महत्व है जितना एक गुलदस्ते का। एक-दूसरे से अंतरंग बातचीत के जरिए आप जान सकती हैं कि उन्हें क्या रोमांटिक लगता है। आप उनसे भी ऎसी चाहतों को सूचीबद्ध करने को कह सकती हैं। इन्हें आपस में बदल लें।