कमाल के 8 Festive मेकअप Tips
त्यौहारों की शाम तब और भी रंग-बिरंगी हो जाएगी जब आपका मेकअप आकर्षक होगा, क्योंकि यही तो वह वक्त होता है। जिसमें ट्रेडिशनल तरीके से तैयार हुआ जाता है। खूबसूरत दिखने की तमन्ना हर महिला के मन में होती है। अगर आप भी चाहती हैं कि त्यौहारों की रोशनी में आपकी सुंदरता बनी रहे तो और लोगों का दिल जीत ले, तो जरूरी है कि मेकअप करते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखें और बन जाएं त्यौहारों की शान।