फर्नीचर खरीदते वक्त 7 बातों का रखें ध्यान
यदि आप पढने-लिखने के शौकीन हैं और आपको अपने कमरे में लाइब्रेरी शेल्फ रखना जरूरी है तो उसी हिसाब से जगह या कमरे को चुनें जहां आप अपने को सहज महसूस कर सकें और पढने के लिए वैसी ही कुर्सियां खरीदें जिन पर आप ज्यादा समय तक आराम से अध्ययन कर सकें।