वेलेंटाइन डे: स्पेशल रोमांटिक मेकअप 7 टिप्स

वेलेंटाइन डे: स्पेशल रोमांटिक मेकअप 7 टिप्स

आईलैश कलर घनी बरौनियों से आंखें सुन्दर, फर्तीली और दिखायी देती हैं। आईलैशर कर्लर भी बरौनियों को घना दिखाने में मददगार है। आईलैश कर्लर को बरौनियों की जड से पकड कर 15 सेकेंड तक रखें। अगर आपके पास आई मेकअप करनेका टाइम नहीं है, तो ऎसी स्थिति में सिर्फ मस्कारा और स्मज प्रूफ काजल ही काफी है। अगर बिना आई शडो के मस्कारा और कर्लर का प्रयोग करेंगी, तो आंखों की साफ बरौनियां घनी और बडी दिखायी देंगी।