7 Romantic टिप्स:जरा-जरा Touch me Touch me
कभी-कभी अंतरंग पलों में बढती दूरी आप दोनों के बीच भी इतनी दूरी ला देती है कि कुछ वक्त बाद आप दोनों को एक-दूसरे की कमी भी महसूस नहीं होती, आप ये भूलने लगते हैं कि आप पति-पत्नी भी हैं। इस स्तंभ में अक्सर सेक्स डिजायर्स या सेक्सुअल इंटीमेसी की बात की जाती है। यह सही है कि विवाह के शुरूआती सलों में रोमांस एक फन गेम की तरह होता है। एक-दूसरे के मन तक पहुंचने के लिए प्यार को ज्यादा रोमांटिक, मजेदार और रोमांचक बनाने की जरूरत होती है। लेकिन शादी के कुछ वर्ष के बाद रोमांस के अलावा भी कई बातें महत्वपूर्ण होने लगती हैं। सच तो यह है कि रोमांस से इतर भी ऐसी कई बातें हैं, जो रिश्ते की नींव को पुख्ता करती हैं। स्पर्श ऐसा ही संवाद है, जिसमें बिना बोले एकदूसरे तक अपनी बात पंहुचाई जा सकती है। कैसे तो आइये जानते हैं।