7 मेकअप टिप्स:दीवाली पर ग्लैमरस लुक के लिए
इन दिनों दिवाली की तैयारियों चल रही हैं अगर आप अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाई हैं तो परेशान होने की बात नहीं। बस कुछ स्मार्ट आइडियास को अपनाएं और बनें दीवाली की शान...त्यौहारों की शाम तब और भी रंग-बिरंगी हो जाएगी जब आपका मेकअप आकर्षक होगा, क्योंकि यही तो वह समय होता है, जिसमें ट्रेडिशनल तरीके से तैयार हुआ जाता है। अगर आप भी चाहती हैं कि त्यौहारों की रोशनी में आपकी खूबसूरती लोगों का दिल जीत ले, तो जरूरी है कि मेकअप करते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखें और बन जाएं त्यौहारों की शान।