स्मार्ट फोन से सीखें 7 शिष्टाचार

स्मार्ट फोन से सीखें 7 शिष्टाचार

किसी से बात करते समय फोन का यूज बिल्कुल ना करें जब आप किस दोस्त या अन्य व्यक्ति के साथ हों तो मोबाइल फोन का प्रयोग ना ही करें तो अच्छा है। लेकिन अगर किसी का बहुत ही इमरजेन्सी में कॉल है और अगर बात कर जरूरी है तो फोन अटैन्ट करने के लिए थोडी दूर बात चले जाएं और साथ में बैठे व्यक्ति से इस्क्यूसमी कहें। साथ ही जहां तक हो सके बात को जल्द से जल्द खत्म करें। चाहे तो पहले से तैयार एसएसमएस टेम्पलेट का प्रयोग करे और कॉल करने वाले व्यक्ति को संदेश भेज सकते हैं।