बालों को गिरने से बचाने के लिए 7 घरेलू नुस्खे

बालों को गिरने से बचाने के लिए 7 घरेलू नुस्खे

महिला अथवा पुरूष चाहे किसी भी वर्ग के हों, बालों का गिरना सभी के लिए बेहद चिंता का सबब बन जाता है जिससे आपके व्यक्तित्व पर्सनेलिटी पर भी प्रभाव पडता है। सामान्य तौर पर बाल झडना आम बात है, नए बाल पुराने बाल की जगह ले लेते हैं। किंतु जब यह समस्या बहुत ज्यादा होने लगे तो चिकित्सा सहायता लेनी पडती है। पित्त दोष का बढना बाल गिरने का प्रमुख कारण है। तली, खट्टी, मसालेदार, नमकीन, खमीर युक्त खाद्य पदार्थो के सेवन से पित्त जमा होता है। इसके अलावा चाय, कॉफी पीने, बहुत गुस्सा करने, तनाव व मांस-मदिरा के सेवन से भी यह समस्या बढती है। पित्त सिर की त्वचा मे जमा होने लगता है, फलस्वरूप बाल झडने और वक्त से पहले सफेद होने लगते हैं।