7 ब्यूटी टिप्स ठंडी हवाओं से बचने के लिए...

7 ब्यूटी टिप्स ठंडी हवाओं से बचने के लिए...

रात भर के बाद चेहरे पर अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए सुबह चेहरा धोना बहुत जरूरी है। फेस को साफ करने के लिए साबुन तो बिल्कुल यूज ना करें। बल्कि अपनी स्किन के मुताबिक माइल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें। बॉडी साफ करने वाले साबुन से चेहरा साफ करने की गलती बहुत सी लडकियां कर बैठती हैं। यह साबुन फेस के छिद्र को बंद करके जलन पैदा कर सकते हैं। फेस पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी साफ करने के लिए स्पेशल फेशियल क्लींजर या गीली रूई काफी है।