7 ब्यूटी प्लान- फिर से त्वचा में चमक दमक

7 ब्यूटी प्लान- फिर से त्वचा में चमक दमक

मेथी के पत्ते पीसकर यदि चेहरे पर मले जाएं तो इससे चेहरे के दाग-धब्बे मिट जाते हैं। इसके प्रयोग से त्वचा का सूखापन भी मिटता है तथा झुर्रियां भी दूर होने लगती हैं। पत्ते की जगह दाना मेथी को दूध में पीसकर लगाया जा सकता है।