कमाल के 7 टिप्स: ब्यूटीफुल एण्ड शाइनी हेयर
कच्चे नारियल को कद्दूकस करके इसमें नींबू का रस, दूध और आधा कटोरी दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों की जडों में तथा पूरे बाल में अच्छी तरह से लगा कर मालिश करें। थोडी देर बाद बालों को धो दें। इससे बाल काले, घने और चमकदार होंगे।