7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
शेविंग के दौरान थोडी सी सावधानी बरतकर चेहरे को सुंदर और त्वचा को कोमल बनाए रखा जा सकता है। दाढी को गुनगुने पानी और साबुन से धोएं ताकि तेल निकल जाए और बाल नर्म हो जाएं। संभव हो तो दाढी बनाने से पहले नहा लें ताकि दाढी के बाल कुछ मिनट पानी में भीगे रहें।