7 होम टिप्स:वास्तु के हिसाब घडियों को सजाएं

7 होम टिप्स:वास्तु के हिसाब घडियों को सजाएं

दीवार घडी को कभी भी दरवाजे के ऊपर वाली जगह पर ना लगाएं। दरवाजे के ऊपर घडी लगाना ना तो वास्तु के हिसाब से ठीक होता है और ना ही बेहतर इंटीरियर में सही लुक आता है। बेडरूम में दक्षिण की तरफ घडी ना रखें और ना ही दीवार पर टांगें। घडी को हमेशा पैरों कीतरफ या नजर के सामने वाली जगह पर ही रखें।