6 यूनिक टिप्स-सुंदर व ग्लोइंग स्किन

6 यूनिक टिप्स-सुंदर व ग्लोइंग स्किन

बैक पर नजर- ज्यादातर महिलाएं पीठ व बाजुओं के पीछे के हिस्से को नजरअंदाज कर देती हैं। इन हिस्सों की सफाई के लिए एंटी बैक्टीरिअल क्लींजर प्रयोग में लाएं। इसे लगाने से मुंहासों से भी बचा जा सकता है। बाजू के नीचे हिस्से पर उभरे छोटे-छोटे दानों से बचने के लिए अल्फा बीटा हाइड्रॉक्सी लोशन लगाएं।