6 टॉप सेलिब्स: का स्टाइल स्टेटमेंट बना हेयरहाईलाइट
यूं करें नैचुरली बालों को हाईलाइट आज मार्केट में कई तरह के हेयर कलर उपलबध हैं, जिसमें कुछ अच्छे ब्रांडेड हेयर कलर हैं तो कुछ सस्ती क्वॉलिटी के भी। कई बार सही क्वॉलिटी के हेयर कलर का इस्तेमाल न किए जाने पर बालों पर उनका विपरीत प्रभाव पडता है और बाल खराब हो जाते हैं। कई बार तो यह भी देखने में आता है कि फैशन के लिए इस्तेमाल किए गए खराब केमिकल युक्त हेयर कलर से बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं, फिर आजकल तो फैशन ट्रेंड को अपनाने के लिए टीनएजर्स भी हेयर कलर का इस्तेमाल करने लगे हैं। इससे उस समय तो बाल खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन आगे चलकर बाल खराब होने लगते हैं, साथ ही बालों से जुडी अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए बालों के लिए हमेशा सही प्रोडक्ट का चुनाव करें, जिससे आपके बालों की कुदरती खूबसूरती कायम रहे। बालों की खूबसूरती के लिए कुदरती गुणों से भरपूर जैसे - मेहंदी व हर्बल जडी-बूटियों का ही इस्तेमाल करें।