रोमांटिक लाइफ के 6 सीक्रेट फंडे से मिले सुकून भरी जिंदगी
1-सुख-दुख सब एक शादी के बाद पति-पत्नी का हर सुख-दुख एक हो जाता है, इसलिए इससे मुंह न मोडें औरये न सोचें कि अरे ये तो इसकी खुशी या इसका गम है, मैं क्यों इसमें पडूं, बल्कि ये सोचें कि ये हम दोनों की खुशी व दुख है, जिसमें हम दोनों की सहभागिता जरूरी है।