6 फैशन टिप्स: स्प्रिंग सीजन में दिखें स्लिम
वैसे तो इस मौसम में कलरफु ल कपडों का अपना ही मजा है, लेकिन आप मोनोक्रोमेटिक आउटफिट्स ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप डिफ रेंट टेक्स्चर्स को मिला कर यूज सकते हैं, लेकिन तरीका थोडा इनोवेटिव होना चाहिए। जैसे आप नीटेड वर्क को लेदर कॉटन के साथ मैच कर सकते हैं।