6 टिप्स:आसानी से करें कंघी की सफाई
कंघी
सारी रात पानी में डुबोकर रखें, इससे कंघी से गंदगी ढीली पड जाती है तथा
सुबह जब आप ब्रश से इसे साफ करेंगे तो ये गन्दगी आसानी से निकल जाएगी। इसके
बाद साबुन और ब्रश से आप बाकी की सफाई कर सकते हैं।
ज्यादातर हम
अपना कंघा अपने साथ में जरूर रखते हैं। लेकिन मान लीजिए कि किसी दिन आपका
फ्रेंड कंघा लाना भूल गया हो तो उसे अपना कंघा बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करने
दें। दूसरों का कंघा प्रयोग करने से रूसी की समस्या पैदा हो सकती है। साथ
ही जूएं भी दूसरों के बालों से खुद के बालों में असानी से पहुंच जाते हैं।