5 उपाय से पाएं माथे के कालेपन से छुटकारा
क्या आप जानती हैं कि पुदीना भी आपकी त्वचा को निखार में बहुत मदद करता है। पोदीने को पानी में डालकर उबाल लें। अब इस उबले पानी द्वारा चेहरे तथा माथे को धोये। ऐसा करने से माथे की स्किन में काफी अच्छा प्रभाव पडता है।