टॉप 5- बॉलीवुड की बेस्ट फें्रडशिप मूवीज
दोस्ती 1964 रामू पिता ही कामने वाले थे लेकिन उनकी एक दुर्घटाना से मौत हो जाती है। इस दु:ख का रामू की मां भी नहीं सह पाती और कुछ ही दिनों में वे भी मर जाती है। रामू एक बुद्धिमान और होनहार लडका है, वो पढाई-लिखाई में बहुत तेज होता है, लेकिन घर की समस्यों के चलते रामू को स्कूल छोडना पडता है। रामू जो कि एक पैर भी खो चुका है उसकी दोस्ती एक मोहन के लडके से हो जाती है जो देख नहीं सकता। अब किस तरह दोनों दोस्त अपनी परेशानियों का समाना करते हैं यह इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म में दिल को छू लेने वाले संगीत के जरिये दोस्ती की नई परिभाषा दी गई है।