नाखूनों को इंफेक्शन से बचाने के 5 टिप्स
नाखूनों का सौन्यर्द बढाने के लिए मेनीक्योर बहुत जरूरी है इसे आप घर पर या फिर पार्लर में करवा सकती हैं। यदि पार्लर में मेनीक्योर करवाती हैं तो इस बात का खास ख्याल जरूर रखें कि पार्लर में मेनीक्योर के उपकरण्एा स्टरलाइज्ड जरूर हों, जिससे फंगस या अन्य बैक्टीरिया का इंफेक्शन होने का खतरा ना हो।