5 टिप्स: स्वस्थ बालों के आसान व सरल उपाए
3. गीले बालों कंघी न करें
अक्सर लोग गीले बालों में कंघी का इस्तेमाल करते है जिससे बाल टूटने लगते है , उसका प्रमुख कारण है की गीले बाल जड़ सहित मुलायम हो जाते और कंघी करने पर टूटते है, जिससे हेयर फॉल, डैंड्रफ जैसी बीमारियां पैदा होती है, बाल के खीचने से सर में दर्द भी पैदा होता है जो आगे जाकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेता है।