5टिप्स आजमाएं,बॉयफ्रेंड के गुस्से पर काबू पाएं
उन्हें देखते ही आपके मन की चाहतें गुनगुनाने लगती हैं फिजा भीनी-भीनी महकने लगती है और पलभर में आपका दिल खुशी से झूम उठता है। वहीं इस प्यार के रिश्ते में कहा-सुनी और लडाई-झगडा तो होता ही रहता है। जब आप अपने पाटर्नर से लडाई करती हैं, तो रिश्ते के बीच में आपका इगो सामने आ जाता है जिससे आपकी लव लाइफ बिल्कुल तहस-नहस हो जाती है। गुस्सैल पाटर्नर से निपटने के लिये आपको थोडे धैर्य तथा कुछ ट्रिकी गेम्स खेलने की जरूरत होगी। यदि बॉयफ्रेंड गुस्सा हो जाए तो वह बार-बार आपसे प्यार के इस रिश्ते को तोडने की धमकी देगा, इसलिये यहां पर कुछ टिप्स दिये हुए हैं जिससे आप अपने गुस्सैल बॉयफ्रेंड से निपट सकती हैं।