
शादी के दिन ये 5 बातें सोचती हैं लडकियां!
5. क्या मैं अगले घर आराम से रह पाऊंगी!
हर ल़डकी को यह डर बहुत सताता है कि वह अगले घर में आराम से रह पाएंगी या नहीं। वहां के लोग उन्हें अपना मानेंगे या नहीं लेकिन परिवर्तन स्वीकार करके आगे बढ़ें और मन में कोई नेगटिव भावना न लाएं।
दरअसल, लडकियां रीति-रिवाजों को लेकर जिस तरह के बदलाव आते हैं, उसे लेकर वे दुविधा में आ सकती हैं लेकिन बीतते वक्त सब ठीक हो जाता है।






