
ये 5 टिप्स आजमाएं, फटाफट कम होगी पेट की चर्बी
मोटापा एक ऐसी बीमारी है जो अपने साथ बीमारियों का पूरा पैकेज लेकर आती है।
आज की व्यस्त जीवनशैली, तनाव और खानपान को लेकर लापरवाही मोटापे को न्योता
देते हैं। यहां हम खानपान से जुड़े ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर
आप न सिर्फ मोटापे से दूर रहेंगे बल्कि उससे जुड़ी अन्य बीमारियों जैसे हाई
ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अर्थराइटिस से भी बचें रहेंगे।
कुछ लोग लगातार
जिम या सैर करके वजन पर कंट्रोल रखते हैं तो कुछ डाइट प्लान फॉलो करते
हैं। अगर आपके पास जिम जाने या सैर करने का समय नहीं है तो कुछ प्राकृतिक
और घरेलू नुस्खों को अपनाकर वजन पर काबू रखेें।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप






