5 सेल्फी सीक्रेट्स ने किया व्यक्तित्व का खुलासा

5 सेल्फी सीक्रेट्स ने किया व्यक्तित्व का खुलासा

कभी शॉपिंग सेल्फी, खाने वाली सेल्फी, दोस्तों के साथ सेल्फी आदि आजकल लोगों को सेल्फी लेना का बहुत ही क्रेज फैशन बना हुआ है। यह क्रेज सिर्फ आम लोगों को में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी देखा जा रहा है। इसी सनक को देखते हुए हाल ही में एक अध्ययन किया गया है जो कि व्यक्तित्व के विभिन्न रहस्यों का खुलासा कर सकते है।