सुखी विवाहित जीवन के लिए 5 रोमांटिक टच
नाक, होंठ और पलकें-: नाक पलक और होंठ स्पर्श को जल्दी और देर तक महसूस करते है। नाक, पलके और होंठ तन के बहुत संवेदशील हिस्से है, क्योकि इनकी त्वचा काफी पतली होती है और यहां बहुत सारी महीन नसें होती है। इसलिए हल्की छुअन भी काफी प्रभावित करती है।