प्यारभरी लाइफ के 5 परफैक्ट टिप्स
बेवजह पत्नी पर हुक्म ना चलाएं। मित्रों या परिवार वालों के बीच उसे नीचा दिखाने की कोशिश ना करें। जबरदस्ती कोई काम नहीं करवाएं। बाहरी लोगों के सामने पत्नी की कमियां ना गिनाएं। क्योंकि ये प्राइवेट मामला है, कमियां किसमें नहीं होती, पति हो या पत्नी दोनों में कुछ आदतें या कुछ कमियां होती है। आदतों को सुधारने के लिए हमेशा प्राइवेट में बातें करें। एक-दूसरे के गुण और दोषों को सहज होकर स्वीकार करें।