फ़ौरन! अपनी वार्डरोब में शामिल करे ये 5 इंडियन फुटवियर
आज के समय में कपडे खरीदना इतना बड़ा टास्क नहीं होता जितना की मैचिंग फुटवियर खरीदना। हर इंडियन ड्रेस के एक अलग प्रकार की फुटवियर कैरी की जाती है। जैसे अगर आपने राजस्थानी सूट पहनने पर मोजरी अच्छी लगेगी, गुजराती ड्रेस पहनने पर पॉप-पॉप अच्छी लगेगी। लेकिन बहुत से लोगो को फुटवियर सेंस की जानकारी थोड़ी कम होती है साथ ब्लैक फुटवियर ही कैरी करते हैं जोकि गलत हैं। तो इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहें हैं ऐसे पांच इंडियन फुटवियर के बारे में, जो आपकी एथनिक ड्रेस में चार चाँद लगा देंगें। इतना ही ये पांचो फुटवियर हर लड़की के कलेक्शन में भी होने चहिये।