Kitchen में संगीत के 5 Benefits
खाना पकाना भी अपने आप में एक कला है। आप गुनगुनाकर तो खाना पकाती हैं, लेकिन कभी संगीत की धुन के साथ भी पकाकर देखें। अजीब-सा लग रहा होगा न आपको कि रसोईघर में भला संगीत का क्या काम। आजकल के रूटीन और हलचल वाले जीवन में कामकाजी महिलाएं बहुत तनावग्रस्त पाई जाती हैं। ऎसे में उनकी लाइफस्टाइल में थोडी-सी तब्दीली कर दी जाए तो तनावमुक्त होने में देर नहीं लगती है। खाना पकाना भी एक कला है। संगीत से आपके भीतर की चिंता, तनाव और हडबडी धीरे-धीरे खत्म होती रहेगी और आप खाना पकाने में पूरी तल्लीनता से जुट जाएगी। रसोई में ज्यादातर आप अकेली रहती हैं। संगीत की धुन आपको अकेलेपन के एहसास से दूर रखेगी।