4 टिप्स: अपनाएं तेज गर्मी से छुटकारा पाएं
कूलर
गर्मियों के दिनों में कूलर की आवश्यकता अधिक पडती है और कूलर की ठंडक बनाये रखने के लिए इसकी नियमित देखरेख अति आवश्य है।
कूलर के पुराने पैड्स में धूल-मिट्टी शीघ्र जमा हो जाती है जिससे कूलर प्रदूषित हवा देने लगता है,जिससे सांस संबंधी रोग होने का खतरा बढ जाता है। इसलिए साल में एक बार पैड्स जरूर बदलने चाहिए। जहां पानी में मिनरल्स ज्यादा होते हैं, वहां इन्हें 2 बार बदला जाता है।
सप्ताह में कम से कम एक बार कूलर की सफाई जरूर करें। कूलर की नियमित सफाई ना होने से मच्छर इत्यादि पनप जाते हैं जिन्हें से काफी सारी बीमारियों होने का खतरा बढता हैं।
कूलर का इस्तेमाल जब ना हो, तो उसकी अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए, अच्छ से पैक करके रखना चाहिए।