4 टिप्स: अपनाएं तेज गर्मी से छुटकारा पाएं
गर्मी अपने शबाब पर है आने वाले दिनों में तापमान और बढेगा। ऐसे में कूलर, एसी, पंखे और फ्रिज की खास की देखभाल बहुत जरूरी है। बाहर का तापमान 40-41 डिग्री क्यों ना हो लेकिन घर के अंदर का माहौल कूल रहना चाहिए। जिससे तेज गर्मी से राहत मिल सके। यहां हम बता रहे हैं, कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के लिए कुछ कारगर उपाय अपनाएं और कूलिंग सिस्टम की कूलिंग रहे कूल-कूल...