4 टिप्स से पाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

4 टिप्स से पाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

एक्स्ट्रा ग्लैम स्टाइल पाने के लिए अपनी हथेलियों में थोडा सा लीव-इन कंडिशनर और हेयर जेल मिलाकर हल्के गीले बालों पर लगाएं। अब डिफ्यूजर से बालों को हल्का सुखाएं। इस तरह आधे बाल सूखे और आधे गीले बेहद खूबसूरत और नैचरल नजर आएंगे। चाहें तो साइड पार्टिंग करें।