2016 के सबसे हसीन व अजीबों-गरीब लम्हें
एक दौर था जब बॉलीवुड गालियारों में सलमान खान और शाहरूख खान के बीच अक्सर तनाव और तनानी की खबरें आती रहती थी। हालांकि अब ऐसा नहीं क्योंकि इन दोनों खान्स की दुश्मनी अब दोस्ती में बदल गई है। इसी साल जुलाई में दोनों स्टार्स का दोस्ताना अंदाज मुंबई में बांद्रा की सडाकें पर देखने के मिला। शाहरूख और सलमान एक साथ साइकिंग चलते नजर आये।