
वर्ष 2016:छोटे पर्दे सितारे जो बंधे एक-दूसरे की डोर से
टेलीविजन दुनिया के सीरियल ‘एक बूंद 
इश्क’ में काम कर चुकी अभिनेत्री हुनर हेल ने अभिनेता मयंक गांधी से इसी 
साल शादी कर ली है। हुनर और मयंक ने नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित पहाडी
 वाले गुरूद्वारे में उन्होंने सिख रीतिरिवाज से एक-दूजे को अपना 
लाइफपार्टनर स्वीकार किया, इस शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स, रिलेटिव्स
 और कुछ चुनिंदा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। 






