2016 में मोदी और नोटबंदी पर भारी पडी करीना कपूर खान

2016 में मोदी और नोटबंदी पर भारी पडी करीना कपूर खान

अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर गयाब सी हो जाती हैं लेकिन अपनी प्रेंग्नेसी को लेकर जो अभिनेत्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही हैं वो है करीना कपूर खान उनकी फिल्मों फिल्मों को लेकर इतनी सुर्खियों ने चर्चा नहीं बटोरी जितनी कि 2016 में उनकी मां बनने को लेकर। उनकी प्रेंग्नेसी का आलाम यह था कि लोग उनके बेबी की डिलावीर से लेकर उनके द्वारा पहने गये आउटफिट और फैशन बारे में सब कुछ जानें की लालसा रख रहे हैं।

-> वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!