2016 में ब्लैक कलर बना हॉट फैशन स्टेटमेंट
आजकल चाहे लडकी हो या लडका हर जगह ब्लैक कलर के कपडे में पहने नजर आते हैं। ब्लैक उनका हॉट फैशन स्टेटमेंट है। यहां तक कि हमारे बॉलीवुड जगत के सितारे को भी ब्लैक कलर के आउटफिट खूब भाते हैं। शाहरूख खान, ऎश्वर्या राय बच्चन, प्रिंयका चोपडा, करीना कपूर खान जैसी स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। यहां हम यह नहीं बता रहे कि उनका ब्लैक कलर फेवरेट है, लेकिन उन्हें इस रंग में कई बार वॉच किया गया है यह बात भी सच है कि वो इस कलर में खूबसूरत, शानदार लगते हैं।