2016 में बॉलीवुड में न्यू किड्स की एंट्री
निर्माता-निर्देशक करण जौहर सितारों की अलगी खेप में ईशान खट्टर को बडे पर्दे पर जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं। ईशान शाहिद कपूर के भाई हैं। वैसे ईशान शाहिद कपूर के साथ वाह लाईफ हो तो ऎसी में भी काम कर चुके हैं। शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट स्टारर उडता पंजाब में एकसाथ नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में ईशान दिखाई नहीं देंगे क्योंकि वो फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर बने हैं।