Independence Day पर लीजिए खास Recipes का स्वाद
बनाने की विधि- सबसे पहले पनीर को तीन एक साइज की परतों में काट लें। अब एक
परत के ऊपर पुदीना चटनी, दुसरे पर चिजी सॉस और तीसरे पर टोमेंटो सॉस लगाकर
उन्हें एक के ऊपर एक रख दें।
एक बर्तन में दही लेकर उसे फैट लें। फिर
उसमें बेसन, तेल, नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला मिलाकर गाढा बना लें। अब
पनीर को इस घोल में डुबोएं और तन्दूर में सेकें और बीच में से काट लें। तो
लीजिए तैयार है तिरंगा पनीर सैंडविच, इसे हरे धनिए सजाएं और चटनी के साथ
मेहमानों को सर्व करें।
आगे की स्लाइड्स पर पढें इण्डो वैस्टर्न पापड चाट बनाने की रेसिपी को...